वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं, उन्हें देखते हुए बाजार मजबूत नजर आ रहा है और इनमें यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं आया तो शेयर बाजारों का पहिया आगामी सप्ताह भी घूमने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बीते सप्ताह बाजारों के लिए खासी मददगार रही। विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका से ईधन की मांग घटने की संभावनाओं और यूरो के मुकाबले डालर के मजबूत होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम तीन माह के निम्न स्तर पर बोले गए।